World View Live News मालदीव को लेकर कुमार विश्वास ने कसा तंज, लिखा- अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना?
Hindi India

मालदीव को लेकर कुमार विश्वास ने कसा तंज, लिखा- अशालीन आंटी के लॉन में भटकने क्या जाना?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे के बाद मालदीव के मंत्रियों की ‘अपमानजनक टिप्पणियों’ को लेकर भारतीय हस्तियां अपने देश के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने की अपील कर रही हैं. एक्टर्स और क्रिकेटर्स के बाद अब प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने मालदीव पर करारा तंज कसा है. साथ ही उन्होंने सपरिवार लक्षद्वीप की यात्रा करने की बात कही है

Exit mobile version